लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ने कसी कमर

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ने कसी कमर
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ने कसी कमर


- बलिया लोकसभा क्षेत्र की संचालन समिति की बैठक में कृषि मंत्री ने दिया मंत्र

बलिया, 16 मार्च (हि. स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में कमर कस ली है। शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर बलिया लोकसभा संचालन समिति की बैठक में कृषि मंत्री व आज़मगढ़ क्लस्टर के प्रभारी सूर्यप्रताप शाही सभी विभागों के संयोजकों व सह संयोजकों से एक-एक कर चुनावी तैयारियों को परखा।

श्री शाही ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत समिति के सभी जिम्मेदारों के पेंच कसे। कहा कि तैयारी कागजी नहीं चलेगी धरातल पर कार्य करें। कहा कि देश में मोदी लहर चल रही है। लेकिन अति आत्मविश्वास में न रहकर चुनाव की बूथ स्तर पर विस्तृत तैयारी करनी होगी। कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है जो पूरे देश में ढाई माह तक चलेगा। इस दौरान हमें व्यक्तिगत कार्यों पर देश हित में पार्टी के दायित्यों की वरीयता देनी होगी तभी हम मोदी के नेतृत्व में चार सौ प्लस के लक्ष्य के साथ तीसरी बार लोक कल्याणकारी सरकार का गठन कर पाएंगे।

उन्होंने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सभी अभियानों की समीक्षा किया। लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा प्रबंधन समिति अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रही हैं। अपने मजबूत संगठन एवम रणनीति के बदौलत बलिया लोकसभा सीट ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे। जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जिला कमिटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के मेहनत व प्रयास से जिले से संबंधित तीनों लोकसभा क्षेत्र बलिया, सलेमपुर व घोसी में ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे।

बैठक में लोकसभा प्रभारी मार्कण्डेय शाही, लोकसभा सह संयोजक जितेंद्र नाथ पांडेय , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव व जिला महामंत्री प्रदीप सिंह आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story