भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने नामांकन से पहले पैतृक गांव में की पूजा, पत्नी ने उतारी आरती

भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने नामांकन से पहले पैतृक गांव में की पूजा, पत्नी ने उतारी आरती
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने नामांकन से पहले पैतृक गांव में की पूजा, पत्नी ने उतारी आरती


बलिया, 10 मई (हि.स.)। भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने शुक्रवार को नामांकन से पहले अपने पैतृक गांव इब्राहिम पट्टी में पूजा की। नामांकन के लिए निकलने से पहले पत्नी डा. सुषमा शेखर ने उनकी आरती उतारी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी अपने गांव से नामांकन करने निकलते थे।

नीरज शेखर का गांव जिला मुख्यालय से सुदूर करीब 60 किलोमीटर पर स्थित है। अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की ही तरह नीरज शेखर भी पैतृक गांव में पूर्वजों और कुल देवता की पूजा अर्चना कर नामांकन के लिए रवाना हुए। घर से निकलते समय उनकी पत्नी ने विधिवत आरती उतारी। आठ बार सांसद रहे चन्द्रशेखर भी अपने गांव से ही नामांकन के लिए निकलते थे। उनकी इस परंपरा को नीरज शेखर ने जीवित रखा है। जिला मुख्यालय पर नीरज शेखर के नामांकन सभा में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री यहां पर नामांकन के बाद सभा को भी सम्बोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story