दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक मदद के लिए आगे आया टीएससीटी

दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक मदद के लिए आगे आया टीएससीटी
WhatsApp Channel Join Now
दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक मदद के लिए आगे आया टीएससीटी


- प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर टीएससीटी की जिला टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

बलिया, 14 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शिक्षक हितों के लिए काम करने वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) 15 से 25 जून तक बांसडीह कस्बे के दक्षिण टोला निवासी दिवंगत शिक्षक राजकुमार पांडेय की पत्नी संगीता पांडेय को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को जिला टीम दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची।

टीम में शामिल सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही शोक संवेदना व्यक्त किया। इसके साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करके खाता संख्या समेत अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त किये। टीम की मौजूदगी में ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने दिवंगत की पत्नी से फोन पर बात करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि कुशीनगर जिले के दुदही ब्लाक अर्न्तगत प्राथमिक विद्यालय परोरही में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत राजकुमार का निधन 20 जनवरी 2024 को हार्ट अटैक से हो गया था।

गौरतलब है कि टीएससीटी प्रदेश भर के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी का ऐसा समूह है,जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार की आर्थिक सहायता करती है। पिछले माह प्रदेश भर में सात परिवारों की सहायता की गई। इनमें प्रत्येक पीड़ित परिवार को 57-57 लाख रुपये मिले थे। इस माह 15 जून से फिर से सहयोग शुरु होगा। दस दिवंगत शिक्षकों के पति, पत्नी या परिवार के किसी सदस्य के बैंक खाते में टीएससीटी से जुड़े प्रदेश भर के ढाई से तीन लाख शिक्षक सहयोग करेंगे। इस बार सहयोग के लिए जारी हो रही सूची में कस्बे के निवासी स्व. पांडेय का परिवार भी शामिल है।

इस दौरान जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश कुमार मेहता, जिला आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, सह संयोजक संजय कन्नौजिया, अब्दुल अंसारी, दिनेश वर्मा, विजय राय व लालजी यादव आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story