गड़हांचल की समस्याओं के आजीवन संघर्षरत रहे स्व.हरिशंकर राय : बिजेंद्र
बलिया,11 जून(हि.स.)। गड़हंचाल के गांधी के रूप में विख्यात रहे गड़हा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व.हरिशंकर राय की 10वीं पुण्यतिथि भरौली स्थिति गड़हा विकास मंच के कैम्प कार्यालय पर मंगलवार को मनाई गई। जिसमें उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।
सभा में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मंच के महासचिव व शिक्षाविद बृजेन्द्र राय ने कहा कि गड़हा की समस्याओं के समाधान के लिए स्व.हरिशंकर राय हर समय प्रयासरत रहते थे। बिजली पानी सड़क या क्षेत्र की किसी भी समस्या के समाधान के लिए उन्होंने अनेकों बार संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्व.राय की कमी खलती है। मंच के अध्यक्ष चन्द्रमणि राय ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान लल्लू राय,सुशील राय,अखिलेश राय,दर्शन तिवारी,आलोक राय, कृष्णानंद पांडेय,कमलेश राय,रामाशंकर चौधरी व लाली तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन हरेराम राय व अध्यक्षता शिवानंद राय ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।