बलिया से रवाना हुई कामायनी एक्सप्रेस,वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दिखाई झण्डी
बलिया, 10 दिसम्बर (हि. स.)। मायानगरी मुंबई के लिए बलिया से सीधी ट्रेन कामायनी एक्सप्रेस रविवार को रवाना हुई। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दुल्हन की तरह सजी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बलिया समेत आसपास के जिलों के लोगों के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। यहां के यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए पहली सीधी ट्रेन कामायनी एक्सप्रेस बनारस से न चल कर पहली बार बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर बलिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद वीरेन्द्र सिंह ने गाड़ी संख्या 1072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस यानी कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन से 12 बजकर 45 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्घाटन समारोह में सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कामायनी एक्सप्रेस को बलिया स्टेशन पर यात्रा विस्तार देने के लिए रेल मंत्री व रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ व किफायती साधन है जो सस्ता होने के कारण आम जनता के लिये बहुत उपयोगी है।
उन्होंने कहा कि लोग लगातार बलिया से मुम्बई के लिए कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे थे। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को कई बार पत्र लिखा। अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है। इससे बलिया जिले के यात्रियों विशेष कर व्यापारियों, कामगारों, किसानों व उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ होगा।
उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से अनुरोध किया कि बलिया रेलवे स्टेशन से महानगरों से जोड़ने वाली ट्रेनों में एक बोगी किसानों के मोटे आनाज के निर्यात के लिए अवश्य लगाएं। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्वागत करते हुए कहा कि बलिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन को लगभग 34.93 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त उग्रसेन सिंह आदि थे। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।