जेएनसीयू के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने आंग्ल नववर्ष पर दी शुभकामनाएं

जेएनसीयू के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने आंग्ल नववर्ष पर दी शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
जेएनसीयू के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने आंग्ल नववर्ष पर दी शुभकामनाएं


बलिया, 31 दिसम्बर (हि. स.)। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय से जुड़े विद्यार्थियों, कर्मचारियों व प्राध्यापकों के साथ-साथ जनपद के समस्त नागरिकों को आंग्ल नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। कुलपति ने अपने संदेश में कहा कि परिवर्तन ही इस संसार का नियम है, वही शाश्वत है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीता हुआ पल मनुष्य को अनुभव संपन्न बनाता है। बीते हुए समय से प्राप्त अनुभव का प्रयोग मनुष्य अपने जीवन में आगे करता है और सफलता की ओर आगे कदम बढ़ाता है। उन्होंने आशा जताई कि बीते हुए साल से प्राप्त अनुभव का प्रयोग इस नववर्ष को सुन्दर एवं प्रगतिशील बनायेगा। उन्होंने कहा कि यह नववर्ष 2024 सभी के जीवन में हर्ष, उल्लास और उत्कर्ष लाए ऐसी प्रभु से मंगलकामना है।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story