संस्कारयुक्त शिक्षा से देश बनेगा महान : योगेन्द्र उपाध्याय
बलिया, 24 सितंबर (हि.स.)। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय
(जेएनसीयू) के छठवें दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दीक्षांत समारोह पर अपने कुलपति से प्राप्त उपदेश को अपने जीवन में उतार कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि देश आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य संस्कार होना चाहिए। संस्कारयुक्त शिक्षा से ही देश महान बनेगा। दुर्भाग्य से देश में मैकाले की शिक्षा प्रदान की जा रही थी। मैकाले की नीति ने काले अंग्रेज पैदा किए। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस शिक्षा प्रणाली को बदला गया है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति देकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।