बलिया :जेएनसीयू के पांचवें दीक्षांत समारोह में रहेगी आधी आबादी की बादशाहत

बलिया :जेएनसीयू के पांचवें दीक्षांत समारोह में रहेगी आधी आबादी की बादशाहत
WhatsApp Channel Join Now
बलिया :जेएनसीयू के पांचवें दीक्षांत समारोह में रहेगी आधी आबादी की बादशाहत


बलिया, 22 नवम्बर (हि. स.)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षान्त समरोह में आधी आबादी का नेतृत्व कर रहीं लड़कों से लड़कियां उपाधि हासिल करेंगी। विवि परिसर में 26 नवम्बर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलाधिपति प्रो. हरमहेन्द्र सिंह बेदी उपाधि वितरित करेंगे।

जेएनसीयू के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने बुधवार को विवि परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रो हरमहेन्द्र सिंह बेदी पंजाब के प्रसिद्ध हिन्दी लेखक और शिक्षाविद हैं। डा. बेदी को पदमश्री पुरस्कार भी मिला है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 में स्नातक स्तर के कुल 21 हजार 372 विद्यार्थियों, जिनमें 10 हजार 445 छात्र एवं 10 हजार 927 छात्राएं हैं। साथ ही स्नातकोत्तर स्तर के कुल के तीन हजार 430 विद्यार्थियों, जिनमें एक हजार दस छात्र एवं दो हजार 420 छात्राएं हैं। कुल 24 हजार 802 में 11 हजार 455 छात्र व 13 हजार 347 छात्राओं को उपाधियां वितरित की जायेंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली साक्षी बरनवाल को कुलाधिपति पदक दिया जायेगा।

सौ बेड के छात्रावास की मिलेगी सौगात

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा विवि परिसर में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए सौ बेड की क्षमता के नवनिर्मित रानी दुर्गावती छात्रावास का लोकार्पण भी किया जायेगा। राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों उपहार तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट भी वितरित किया जायेगा। कुलपति ने बताया कि उपाधि प्राप्त करने वाले मेरिट सूची के विद्यार्थियों को 23 व 24 नवम्बर को विवि परिसर में उतरी एवं पगड़ी वितरित किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story