बलिया में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी सरकार

WhatsApp Channel Join Now
बलिया में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी सरकार


बलिया, 4 अगस्त (हि.स.)।

बलिया में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। शहर के निचले इलाकों के बाढ़ पीड़ितों को मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और डीएम मंगला प्रसाद सिंह के साथ सोमवार शाम को राहत सामग्री बांटी।

मंत्री और डीएम ने राहत सामग्री वितरित करने से पहले बाढ़ प्रभावित महावीर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासनिक एवं बाढ़ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही प्रभावित लोगों को विश्वास दिलाया कि आपदा के इस घड़ी में पीड़ितों को सारी सहायता सुविधा समय से मुहैया कराया जाएंगा।

उन्होंने कहा कि पीड़ितों को तत्काल राहत मुहैया कराए जाने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्प है। हमारी सरकार गृह अनुदान से लगातार राहत सामग्री का तत्काल वितरण कर रही है जिससे आपदा काल में पीड़ितों की पीड़ा कम हो सके। उन्होंने बालेश्वर घाट शनिचरी मन्दिर पर बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री का भी विवरण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story