अप्रैल में होता बाढ़ रोधी कार्य तो सरयू में नहीं समाता टिकुलिया गांव : रामगोविन्द
बलिया, 30 अगस्त (हि.स.)।
बांसडीह विधानसभा के कई गांव बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं। इस बीच बांसडीह के पूर्व विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोछने शुक्रवार को पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि जो बाढ़रोधी कार्य अप्रैल के महीने में हो जाने चाहिए। उसे रोक कर रखा गया था। परिणाम यह हुआ कि भोजपुरवा का राजस्व गांव टिकुलिया दीयर सरयू नदी में विलीन हो गया।
श्री चौधरी मनियर, टुकड़ा नंबर दो, ककरघट्टा, रिगवन, खादीपुर, सुल्तानपुर, पर्वतपुर, सारंगपुर, खेवसर, रेगहा, रामपुर नम्बरी, चितबिसाव कला व महाराजपुर आदि बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद प्रदेश सरकार पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। ग्रामीणों के बीच पंहुचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी बाढ़ पीड़ितों की बेबसी देखकर भावुक भी हो गए।
उन्होंने कहा कि मैंने पांच-पांच बार मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री समेत प्रदेश के सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखकर क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित गांवों की स्थिति से अवगत कराया, लेकिन सरकार की ओर से गांव-गरीब को बचाने के लिए अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार थी। उस समय भी बाढ़ आयी थी। तब हमने जानमाल को बचाने के लिए हरसम्भव सहायता किया था। ढोंग व प्रपंच नहीं किया था। वर्तमान विधायक के लोग सरकारी चीज बाट रहे हैं। यह सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्य है।
आरोप लगाया कि यह सरकार बाढ़ पीड़ितों की थोड़ी भी मदद नहीं कर रही। उलटे झूठे आश्वासन देकर उनके जख्मों को कुरेदने का काम कर रही है। श्री चौधरी ने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत समय है। यह वक्त इंसानियत बचाने का है। खादीपुर में ग्रामीणों ने रामगोविन्द चौधरी से जमीनें सरयू में समाहित होने की पीड़ा जताई।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री सहित अधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे बात कर मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी, आशीष सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, धर्मेंद्र माणिक, कमलाकर यादव, चंद्रशेखर यादव, वेदप्रकाश सिंह, विजय सिंह, देवेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, जितेंद्र, रामजी यादव, अवधेश, ललन बैशाखी, जयप्रकाश, सुनील मौर्य, सुदामा गोंड़, प्रभुनाथ यादव, जगमोहन, रामाशंकर, प्रभात मौर्य आदि रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।