बाढ से क्षतिग्रस्त एनएच 31 की मरम्मत शुरू, 48 घण्टे में चालू हो सकता है आवागमन

WhatsApp Channel Join Now
बाढ से क्षतिग्रस्त एनएच 31 की मरम्मत शुरू, 48 घण्टे में चालू हो सकता है आवागमन


बलिया, 19 सितंबर (हि.स.)।

सरयू नदी के तेज बहाव से चांददियर पुलिस चौकी के पास क्षतिग्रस्त एनएच 31 के मरम्मत की कवायद शुरू हो गई है। जिला प्रशासन का इस बात पर जोर है कि किसी तरह शुक्रवार शाम तक बिहार को जाने वाली इस मुख्य सड़क पर आवागमन चालू हो जाए। इसके लिए एनएच 31 के क्षतिग्रस्त हिस्से वाले इलाके और बाढ़ से प्रभावित गांवों का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दौरा किया।

जिलाधिकारी ने एनएच 31 के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिर्जापुर से कम से कम आठ ट्रक बोल्डर गुरुवार शाम तक गिरवाकर किसी भी हाल में शुक्रवार की शाम तक सड़क का मरम्मत कर दिया जाए। ताकि शीघ्र आवागमन चालू हो सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि रात डेढ़ बजे बाढ़ के पानी से सड़क के कट जाने के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ और पुलिस फोर्स को तत्काल मौके पर भेजा गया। बाढ़ से प्रभावित गांव को बचाने के लिए चार नाव और एनडीआरएफ के माध्यम से गांव के लोगों को बचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाव की क्षमता के हिसाब से व्यक्तियों को बैठाएं और नाव बैठने वाले व्यक्तियों की सूची अवश्य बना लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story