चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि पर गृह जनपद से दिल्ली तक हुए आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि पर गृह जनपद से दिल्ली तक हुए आयोजन


बलिया, 8 जुलाई (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को उनके गृह जिले से लेकर दिल्ली स्थित उनकी समाधि जननायक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने चंद्रशेखर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली में जननायक स्थल पर कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद नीरज शेखर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिता जी का जीवन सच्चाई, संघर्ष और सिद्धांतों की राजनीति का प्रतीक रहा। देशहित में लिया गया उनका हर निर्णय आज भी हमें जनसेवा की प्रेरणा देता है। उनका चिंतन और विचार आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिक है।

चंद्रशेखर को उनके सादगीपूर्ण जीवन, स्पष्टवादिता और जनहित के लिए किये गए संघर्षों के लिए आज भी देश भर में याद किया जाता है। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने वाली राजनीति का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज के समय में भी अत्यंत प्रासंगिक है। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने चंद्रशेखर जी के योगदान को याद किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। वहीं, बलिया में चंद्रशेखर उद्यान और उनके आवास 'झोपड़ी' पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story