जेल मैनुअल के हिसाब से ही जेल में पूरी व्यवस्था संचालित हो: रविंद्र कुमार

WhatsApp Channel Join Now
जेल मैनुअल के हिसाब से ही जेल में पूरी व्यवस्था संचालित हो: रविंद्र कुमार


बलिया, 28 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। दोनों आलाधिकारियों ने जेलर से जेल की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की। जेलर को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आई तो गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्रवाई होगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार में बैरक में रहने वाले बंदियों की समस्याओं के बारे में पूछा। कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिनका तत्काल समाधान करने के निर्देश जेलर को दिए। इसके बाद डीएम व एसपी जेल अस्पताल में गए और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की भी जांच की। महिला बैरक में जाकर उनसे बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है। जिलाधिकारी-एसपी ने जेलर को निर्देश दिया कि व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/दीपक/मोहित

Share this story