पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार


बलिया, 30 अक्टूबर (हि. स.)। गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव में कलियुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर फावड़ा और हंसिया से पति की हत्या कर कुएं में फेंक दिया। सोमवार को पुलिस ने शव को बरामद किया। साथ ही, दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी एस आनंद ने बताया कि गड़वार थाने को कुएं में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर मैंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। गड़वार थाने के निरीक्षक को घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए थे। सोमवार को इंस्पेक्टर संजय शुक्ल ने सिकरिया खुर्द में कुएं से लाश को बरामद किया। लाश 38 वर्षीय बब्लू पासवान पुत्र वृन्दापति पासवान निवासी सिकरिया खुर्द की थी। मुखबिर ने सूचना दिया कि इस हत्या से संबंधित अभियुक्तगण चोगड़ा चट्टी के पास कहीं बाहर जाने की फिराक में वाहन के इन्तजार कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल गड़वार पुलिस टीम द्वारा चोगड़ा चट्टी से नगरा मार्ग स्थित ललिता देवी इण्टर कॉलेज के पास एक बंद मकान के सामने गुमटी के पास से बब्लू पासवान की पत्नी पुष्पा पासवान व उसके प्रेमी सोनू पासवान को सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ काफी देर तक दोनों ने पुलिस को काफी छकाया। हालांकि, उनकी निशानदेही पर सिकरिया खुर्द तालाब के किनारे मूज की झाड़ के पास से हत्या में इस्तेमाल हसिया व फावड़ा बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सोनू व मृतक कलकी पत्नी पुष्पा के बीच गहरा प्रेम प्रसंग था। पुष्पा का पति बब्लू पासवान दोनों के बीच बाधक बन रहा था। 27 अक्टूबर की रात में दोनों ने योजना बनायी कि अगर हमें साथ रहना है तो इसे बीच से हटाना पड़ेगा। इसे खत्म कर दिया जाय। योजना के तहत पहले सोनू ने बब्लू को खूब शराब पिलायी। जब वह बेसुध हो गया तो उसे घर से उठाकर तालाब के किनारे ले जाकर हंसिए से उसका गला रेत दिया। इसके बाद उसके शव को गांव के कुएं में फेंक दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story