सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी का एडिटेड डांसिंग वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
बलिया, 25 सितंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एडिटेड वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने जिस सोशल मीडिया हैंडल से सीएम योगी का अभद्र वीडियो शेयर किया गया, उसकी जांच शुरू हो गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला गया था। जिसमें अश्लील भोजपुरी गाने पर मुख्यमंत्री योगी को डांस करते दिखाया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर श्यामकान्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद शिकायत मिली थी। इस सम्बंध में साइबर थाने ओर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।