बलिया : एडीजी ने राज्यों की सीमा पर निगरानी के दिये निर्देश
बलिया, 29 जुलाई(हि.स.)। नरही थाने की पुलिस द्वारा ट्रकों से वसूली कांड के उजागर होने के बाद जिले की पुलिस व्यवस्था पर उच्चाधिकारियों की पैनी नजर बनी हुई है। अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया और आजमगढ़ रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा व समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बिहार राज्य से जुड़े जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बिहार से लगी सीमा पर सख्त और सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए। पीयूष मोर्डिया ने अधिकारियों से कहा कि राज्यों के बार्डर की अवैध गतिविधियों पर हर हाल में लगाम लगाई जायें। सीमावर्ती इलाकों को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतें।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।