बलिया शहर कोतवाल नपे, एसपी ने किया लाइन हाजिर
बलिया, 21 जुलाई (हि.स.)। शहर कोतवाल का बेलगाम रवैया आखिरकार उनके लिए मुसीबत साबित हुआ। पुलिस की छवि को देखते हुए रविवार देर शाम को पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
शहर कोतवाली के निरीक्षक संजय सिंह लंबे समय से जमे थे। लोगों के साथ उनका व्यवहार काफी दिनों से चर्चा में था। इसकी शिकायतें लगातार पुलिस अधीक्षक काे मिल रही थीं। आखिरकार उन पर गाज गिर गई। एसपी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेजा दिया। उनकी जगह योगेंद्र सिंह को कोतवाली की कमान सौंपी है।
एसपी ने बताया कि आम शिकायती जनता के प्रति असंवेदनशील व्यवहार और जनसुनवाई में लापरवाही इस कार्रवाई की वजह से शहर काेतवाल काे लाइन
हाजिर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।