बिहार सशस्त्र पुलिस के जवानों को लेकर जा रही बस पलटी, 29 जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now
 बिहार सशस्त्र पुलिस के जवानों को लेकर जा रही बस पलटी, 29 जवान घायल


बलिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के 18वीं बटालियन की ई-कंपनी के जवानों को लेकर जा रही एक बस मंगलवार रात्रि बैरिया थाना के चांद दियर के पास हादसे का शिकार हो गई। बस पलटने से उसमें सवार 29 जवान घायल हो गए। सभी को स्थानीय पुलिस की मदद से पहले सोनबरसा सीएचसी और फिर दस जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। एसपी विक्रांत वीर ने भी घायल जवानों का हालचाल लिया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार पुलिस के सशस्त्र बलों के जवान शांति व्यवस्था ड्यूटी दीपावली व छठ के लिए डेहरी आन सोन रोहतास से प्राइवेट बस से सिवान के लिए जा रहे थे। जवान दो बसों और एक ट्रक में सवार थे। मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे बैरिया क्षेत्रान्तर्गत चांद दियर पेट्रोल पंप के पास एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 29 जवान घायल हो गए। दस जवानों को उपचार के लिए सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। बाकी 19 जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा बैरिया में चल रहा है। सभी जवानों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल में उपचाराधीन जवानों तथा संबंधित डॉक्टर से जिला अस्पताल में मौके पर जाकर भी बात की है। घायल जवानों के मदद के लिए जिला पुलिस को भी लगा दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story