बलिया में ब्लाक स्तर पर भी होगी बोर्ड परीक्षा की निगरानी : डीआईओएस

बलिया में ब्लाक स्तर पर भी होगी बोर्ड परीक्षा की निगरानी : डीआईओएस
WhatsApp Channel Join Now
बलिया में ब्लाक स्तर पर भी होगी बोर्ड परीक्षा की निगरानी : डीआईओएस


- बलिया में 186 परीक्षा केंद्र निर्धारित, एक लाख 38582 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

- जनपद के डिबार और ब्लैकलिस्टेड स्कूल नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र

बलिया, 13 दिसम्बर (हि.स.)। बोर्ड परीक्षा में जिले पर नकल का दाग न लगे इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने शासन से निर्धारित मापदंडों के अलावा ब्लाक स्तर पर भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले में 186 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो गया है। जिसमें हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के 138582 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित छात्र संख्या और मानकों के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जबकि पिछले साल 168 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। श्री सिंह ने बताया कि जिला स्तर के अलावा सभी छह तहसीलों के स्तर पर उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में टीमें सक्रिय रहेंगी। वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए जाएंगे। इन सबके अलावा मैंने निर्णय लिया है कि सभी 17 ब्लॉकों से निगरानी की जाएगी। इसके तहत सभी केन्द्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मेरी कोशिश है कि नकल में परिंदा भी पर न मार पाए।

विवादित परीक्षा केंद्रों की दोबारा होगी जांच

बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सभी उपजिलाधिकारियों को यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित विवादित परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक में बोर्ड द्वारा निर्धारित कुछ विवादित परीक्षा केंद्रों की दोबारा से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जनपद का कोई भी डिबार और ब्लैकलिस्टेड स्कूल या कॉलेज परीक्षा केंद्र नहीं बनेगा। सभी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन, वॉइस रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरे जैसे संसाधन संचालित अवस्था में होगी।

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को यूपी बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा को सकुशल और नकल विहीन कराने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा है कि सभी माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को अपनी ज़िम्मेदारियों को सकुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए परीक्षा को निर्विवादित रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story