प्रभारी मंत्री का दावा, भीषण ठंड को लेकर सरकार संवेदनशील

WhatsApp Channel Join Now
प्रभारी मंत्री का दावा, भीषण ठंड को लेकर सरकार संवेदनशील


बलिया, 10 जनवरी (हि.स.)। बलिया में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कंबल व कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किया गया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पांच सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

इसके साथ ही जिले में अब तक कुल लगभग 12 हजार गरीब परिवारों एवं किसानों को कंबल वितरित किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को 54 ट्राई साइकिल, 11 स्मार्ट केन एवं दो एमआर किट भी वितरित किए गए। साथ ही नए वर्ष का जिले के कैलेंडर का भी प्रभारी मंत्री ने अनावरण किया। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दायलु ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में भीषण ठंड को देखते हुए गरीब परिवारों एवं किसानों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अलाव की व्यवस्था तथा गरीबों के लिए रैन बसेरों की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरतमंदों को कंबल की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और सरकार सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करेगी।

वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए जिले में त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। इसके तहत गरीब परिवारों एवं किसानों को कंबल वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू, एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर तिमराज सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story