भाजपा ने राजीव मोहन चौधरी को बनाया बलिया लोकसभा संयोजक

भाजपा ने राजीव मोहन चौधरी को बनाया बलिया लोकसभा संयोजक
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने राजीव मोहन चौधरी को बनाया बलिया लोकसभा संयोजक


बलिया, 23 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता राजीव मोहन चौधरी को बलिया लोकसभा का संयोजक बनाया है। लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।

शहर से सटे सलेमपुर गांव के रहने वाले पेशे से अधिवक्ता राजीव मोहन चौधरी ने टीडी काॅलेज छात्रसंघ के महामंत्री बन कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की। नगर पालिका के चेयरमैन रहे हरेराम चौधरी के पुत्र राजीव छात्र आंदोलनों में आठ बार व विश्व हिंदू परिषद के संघर्षों में तीन बार जेल जा चुके हैं।

पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री चौधरी को उनके सांगठनिक कौशल को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भाजयुमो में भी अहम पदों का दायित्व दिया जा चुका है। 2012 से 2022 तक के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने उन्हें अलग-अलग विस क्षेत्रों का प्रभारी बनाया था। जिसमें उनके रणनीतिक कौशल को देखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जिले का संयोजक बनाए जाने पर पार्टीजनों में खुशी है।

उन्होंने कहा पार्टी जो भी दायित्व देती है एक अनुशासित कार्यकर्ता की तरह उसे पूरा करने में जुट जाता हूं। इस दायित्व को निभाते हुए 2024 में पार्टी को जिताएंगे। श्री चौधरी में इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story