भाजपा के सदस्यता अभियान में पूर्व मंत्री नारद राय ने झोंकी ताकत

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के सदस्यता अभियान में पूर्व मंत्री नारद राय ने झोंकी ताकत


बलिया, 7 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में लोगों का उत्साह दिख रहा है। शनिवार को पूर्व मंत्री नारद राय ने शहर से सटे पिपरपाती व रघुनाथपुर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व मंत्री नारद राय लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं। शनिवार को रघुनाथपुर और पिपरपाती में पहुंचे तो वहां भारी संख्या में महिलाओं ने भी सदस्यता ली। इस अवसर पर राहुल चौबे, अनिल चौबे, अवधेश यादव, रमेश चंद्र तिवारी, विरेन्द्र चौबे स्वामी, कौशल चौबे जी, शकांत सिंह, बंधन चौबे, उमाशंकर पटेल, नन्दकिशोर तिवारी, मिंटू सोनार, मुन्ना सोनार, सतीश सोनार, पशुराम सोनार, अजीत वर्मा, कृष्णा प्रजापति, हरेराम, कृष्ण वर्मा, संतोष राय, महेश वर्मा, विनोद राय, गंगा सागर राय, धीरज राय, आदित्य राय छोटू आदि ने सदस्यता ग्रहण किया।

कार्यक्रम का संचालन छितेशवर यादव ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story