भाजपा की सीटें कम होने के पीछे अफवाहें : परिवहन मंत्री
बलिया, 19 जुलाई (हि.स.)। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटें कम होने के पीछे विपक्ष द्वारा फैलाई गई अफवाहें हैं। विपक्ष ने अफवाह फैलाया कि संविधान नहीं बचेगा और आरक्षण खत्म हो जाएगा। जबकि भाजपा ने संविधान और आरक्षण को ऐसा कभी कुछ नहीं कहा।
भाजपा द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित मतदाता सम्मान सम्मेलन में भाग लेने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे थे। उन्हाेंने कार्यक्रम के उपरांत
पत्रकारों के सवालों के जवाब में स्वीकार किया कि सपा और कांग्रेस द्वारा फैलाए गए अफवाह को हम लोग समझ नहीं पाए।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।