भाजपा का टिकट लेकर पहली बार बलिया पहुंचे नीरज शेखर के स्वागत से गदगद

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का टिकट लेकर पहली बार बलिया पहुंचे नीरज शेखर के स्वागत से गदगद


भाजपा का टिकट लेकर पहली बार बलिया पहुंचे नीरज शेखर के स्वागत से गदगद


बलिया, 15 अप्रैल (हि.स.)। बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने के बाद सोमवार को पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे नीरज शेखर का भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर उनके साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व दानिश आजाद अंसारी भी थे।

पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को भाजपा ने बलिया संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद नीरज शेखर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पहली बार पहुंचे। उनका काफिला गाजीपुर के कासिमाबाद से होते हुए मोहम्मदाबाद के बाद बलिया की सीमा में कोटवा नारायणपुर में प्रवेश किया। जहां से भरौली, लक्ष्मणपुर, चितबड़ागांव, फेफना व सागरपाली होते हुए देरशाम करीब नौ बजे शहर में प्रवेश किया। चित्तू पाण्डेय चौराहे पर नीरज शेखर का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। यहां से रेलवे स्टेशन होते हुए उनका काफिला भृगु आश्रम पहुंचा। जन आशीर्वाद यात्रा के अंतिम पड़ाव पर उन्होंने बाबा बालेश्वनाथ व महर्षि भृगु मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताया। प्रथम आगमन पर नीरज शेखर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story