अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, बलिया में किन्नरों ने मनाई खुशी

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, बलिया में किन्नरों ने मनाई खुशी
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, बलिया में किन्नरों ने मनाई खुशी


अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, बलिया में किन्नरों ने मनाई खुशी


बलिया, 22 जनवरी (हि. स.)। अयोध्या के साथ-साथ सोमवार को पूरा बलिया राममय हो गया। एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा किया तो वहीं इस खुशी में बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में किन्नरों ने गीत गाए व नृत्य किए। यहां बड़ी संख्या में युवाओं ने रामायण पाठ भी किया।

बालेश्वर मंदिर परिसर में नाचते-गाते किन्नरों को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता था कि बाकी देश में कितनी खुशी होगी। किन्नरों ने मंदिर में आने वाले रामभक्तों को खूब आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर किन्नर समाज के जिलाध्यक्ष अनुष्का चौबे अन्नू ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी का आभार प्रगट करते हुए कहा कि जो बदनसीब हैं वो अयोध्या नहीं जा पाए। अनुष्का ने रामलला को लाने के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी को श्रेय दिया।

वहीं, किन्नर माधुरी ने कहा कि अयोध्या में राम का घर नहीं थ। हमारे राम आ गए। योगी व मोदी जी हर साल आएं। वहीं बालेश्वर मंदिर के सामने अयोध्या के नए मंदिर का स्वरूप दिया गया था। जहां सेल्फी लेते लोग नजर आ रहे थे। यहां पटाखे छोड़े गए।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story