अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भृगु नगरी में निकली भव्य कलश यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भृगु नगरी में निकली भव्य कलश यात्रा


अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भृगु नगरी में निकली भव्य कलश यात्रा


बलिया, 30 दिसम्बर (हि. स.)। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले लोगों को निमंत्रण देने के लिए भृगु नगरी में शनिवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा भव्य रूप से निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। कलश यात्रा में चल रहे लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। कलश यात्रा में आकर्षक झांकियां भी चल रही थीं, जिन पर लोगों ने फूल बरसाए।

शहर के रामलीला मैदान में अयोध्या से आई पूजित कलश यात्रा के साथ सैकड़ों कलश की पूजा की गई। बाबा बालक दास, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, आरएसएस के विभाग प्रचारक तुलसी राम, जिला कार्यवाह भृगु सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी व धर्मेंद्र सिंह, मंगलदेव चौबे, मारुतिनंदन आदि की मौजूदगी में कलश यात्रा रामलीला मैदान से निकलकर बलेश्वरनाथ मंदिर, विजय सिनेमा रोड, चौक, चित्तू पाण्डेय चौराहा होते हुए टीडी कालेज चौराहा पर आकर समाप्त हुई।

जहां सभा में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा खत्म हुई है। प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजेंगे। देश जल्द ही विश्वगुरु बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक देश बन चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/नीतू तिवारी/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story