वर्तमान दौर में चन्द्रशेखर के विचार प्रासंगिक : आनंद मोहन
बलिया, 15 फरवरी (हि. स.)। बिहार के कद्दावर नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को अपना राजनीतिक गुरू बताया। गुरुवार को चंद्रशेखर चौपाल में 'राष्ट्रवाद, समाजवाद और चन्द्रशेखर' विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे आनंद मोहन ने कहा कि युवा तुर्क चंद्रशेखर की सोच विचार और सोच वर्तमान में देश के लिए प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चंद्रशेखर के विचार युवाओं तक पहुंचे। कहा कि बलिया मेरे गुरुदेव की कर्मभूमि और जन्मभूमि है। मैं यहां पर उनको नमन करने और उनसे प्रेरणा लेने आया हूं। इसीलिए हम देश में लगातार घूम रहे हैं। इसी क्रम में आज बलिया आए हैं। अभी देश भर में घूमकर हम चंद्रशेखर के विचारों को फैलाएंगे।
इसके पहले आनन्द मोहन ने चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, राघवेन्द्र सिंह गोलू, अमित सिंह व राणा कुणाल आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।