राज्यसभा सांसद नीरज शेखर से मिले 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी

WhatsApp Channel Join Now
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर से मिले 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी


बलिया, 04 सितंबर (हि.स.)। हाल ही में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर से उनके चंद्रशेखर नगर स्थित आवास पर भेंट कर पत्रक सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चयनित शिक्षकों ने सांसद नीरज शेखर से विधिक सुरक्षा प्रदान करने सहित अन्य आवश्यक कदम उठाने की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का अनुरोध किया।

सांसद श्री शेखर ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं इस विषय पर मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से भरपूर सहयोग कराने का प्रयास करूंगा। आपकी समस्या के समाधान के लिए न्यायालय की मंशा के अनुरूप सरकार शीघ्र ही कोई समाधान का रास्ता निकालेगी ऐसा मुझे विश्वास है। प्रतिनिधिमंडल में संजीव कुमार सिंह, पंकज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, दुष्यंत सिंह, सूरज राय, प्रवीण राय, जयशंकर तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story