अंतर विश्वविद्यालीय पुरुष रस्साकसी प्रतियोगिता में बलदेव पीजी कॉलेज ने मारी बाजी
वाराणसी, 26 दिसम्बर(हि.स.)। अंतर विश्वविद्यालयी पुरुष रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को गंगापुर स्थित महाराज बलवंत सिंह पीजी कालेज में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.पुरुषोत्तम सिंह ने महाराज बलवंत सिंह और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया।
रस्साकसी प्रतियोगिता में महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर ,बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव, राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवनाथ, हरिशचंद्र पीजी कॉलेज वाराणसी, महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर वाराणसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ केंपस की टीमों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता में बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव प्रथम स्थान,राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवनाथ द्वितीय स्थान, महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय की ओर से नामित डॉ नौशाद अहमद, डॉ संजय कुमार सिंह, प्रो. आनंद प्रकाश, डॉ राधेश्याम राय ,डॉ श्रवण कुमार यादव की देखरेख में खेल हुआ। निर्णायक के रूप में सर्वेश सिंह, शिव कुमार तथा अतुल यादव रहे । अतिथियों का स्वागत शारीरिक शिक्षा प्रभारी अंगद प्रसाद यादव,संचालन डॉ.अखिलानंद सिंह,धन्यवाद ज्ञापन प्रो.मंजू मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ अर्चना सिंह ,डॉ रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ,डॉ शिव कैलाश ,दुर्गेश पांडेय, डा.आशा कुमारी,डाक्टर सत्य प्रकाश सिंह, ममता देवी आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।