बाल संस्कार शिविर में बच्चों को योग, नृत्य का प्रशिक्षण और धार्मिक मंत्र सिखाए
मुरादाबाद, 27 मई (हि.स.)। भारत विकास परिषद शाखा लक्ष्य द्वारा शान्ति निकेतन इंटर कालेज रामगंगा विहार में सोमवार को बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को योग, नृत्य का प्रशिक्षण और धार्मिक मंत्र सिखाये गए। उससे सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी ,मेंहदी, चित्रकला और वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अभिरुचि सत्र के अन्तर्गत खेल कूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला संयोजिका शिल्पी अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में शाखा संस्थापक अजय कट्टा, शाखा अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव ऐश्वर्या गोयल, कोषाध्यक्ष रितिक सिंघल, अन्य सदस्यों में यश सिंघल, शिवम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल , आस्तिक गोयल पंखुडी, ऐश्वर्या अग्रवाल, शुभांगी सिंघल आदि उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।