बकरा ईद पर प्रतिबंधित स्थानों पर पशु कटान न हो : धर्मेंद्र तोमर

बकरा ईद पर प्रतिबंधित स्थानों पर पशु कटान न हो : धर्मेंद्र तोमर
WhatsApp Channel Join Now
बकरा ईद पर प्रतिबंधित स्थानों पर पशु कटान न हो : धर्मेंद्र तोमर














- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की बैठक को पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी धमेंद्र तोमर ने किया संबोधित

मुरादाबाद, 16 जून (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की बैठक रविवार को संपन्न हुई जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शिवसेना संगठन को मजबूत करने व बकरा ईद को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आज महानगर, तहसील व ग्राम स्तर पर पदाधिकारियों की इकाइयों का गठन किया गया।

बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर द्वारा धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि बकरा ईद पर प्रतिबंधित स्थानों पर पशु कटान व प्रतिबंधित पशुओं के कटान पर सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में शिवसेना को पश्चिम उत्तर प्रदेश में मजबूत करने व नए शिव सैनिकों को शिवसेना में जोड़ने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोरा ने बकरा ईद को लेकर 21 सदस्यों की एक टीम गठित की। बैठक में कमल राव, विहपन भटनागर, मुदित उपाध्याय, भरत अरोरा, पकज पाल, अरुण राठोर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story