मेरठ में शॉर्ट सर्किट से बेकरी शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में शॉर्ट सर्किट से बेकरी शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान


मेरठ, 29 जुलाई (हि.स.)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में सोमवार को एक टावर में स्थित बेकरी शॉप में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग के कारण दूर-दूर तक धुआं फैल गया। इसी रूट पर कांवड़ यात्रा चलने के कारण पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

पल्लवपुरम में एनएच-58 पर स्थित शिव कॉम्पलैक्स में सोमवार को एक बेकरी शॉप में अचानक धुआं उठने लगा। आग फैलने से दूर-दूर तक धुआं दिखाई देने लगा तो आनन-फानन में थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड आग बुझाने के प्रयास में लग गई। एनएच-58 से होकर कांवड़ यात्रा चलने के कारण अधिकारी तत्काल अलर्ट हो गए। सीओ दौराला शुचिता सिंह भी मौके पर पहुंच गई। बेकरी शॉप से होकर आग ने कॉम्पलैक्स की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मौके पर इकट्ठा हुए लोगों को हल्का बल प्रयोग करके हटाया। जब तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, तब तक आग के कारण कई दुकानें जल गई। सोमवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, एक बेकरी शॉप में ओवरलोड के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, इसकी वजह से आग लग गई। आगपास की अन्य दुकानों तक भी आग फैल गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story