शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में जुटे बजरंग दल के कार्यकर्ता

शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में जुटे बजरंग दल के कार्यकर्ता


शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में जुटे बजरंग दल के कार्यकर्ता


शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में जुटे बजरंग दल के कार्यकर्ता


मेरठ, 19 सितम्बर (हि.स.)। हिन्दू समाज को उसका शौर्य स्मरण कराने के लिए बजरंग दल एक अक्टूबर से शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा। इसके लिए बजरंग दल कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे है।

बजरंग दल के महानगर प्रचार प्रमुख मधुवन कार्य ने बताया कि हजारों वर्षों से हिंदू समाज एवं सनातन के विरुद्ध अनेको षड्यंत्र हुए, लेकिन हमारे पूर्वजो ने संघर्ष किया एवं षड्यंत्रकारी शक्तियों पर विजय प्राप्त कर हिंदू समाज को एक बनाये रखा। बजरंग दल हिंदू समाज के उस शौर्य को स्मरण कराने के लिए पूरे मेरठ प्रांत में बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा।

यह यात्रा एक से 15 अक्टूबर तक मेरठ प्रांत में भ्रमण करेगी। मेरठ महानगर में भी इस यात्रा को लेकर उत्साह है। बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर एवं हिंदू युवा संपर्क अभियान के माध्यम से ग्राम समिति तक इस यात्रा के लिए संपर्क कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद में महानगर को 16 पाखंडों में एवं इन प्रखंडों को 142 समितियों में विभाजित किया हुआ है। बजरंग दल इस यात्रा के माध्यम से मतांतरण, लव जिहाद, गौ हत्या, हिंदु मान बिंदुओं की रक्षा, षड्यंत्रकारी राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान प्रारंभ कर रहा है।

महानगर में यह यात्रा बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा के रथ पूजन से प्रारंभ होगी जिसमे जैन मंडप में संतों की सभा के बाद यात्रा वेस्टर्न रोड, एसडी सदर चौराहा, भारत माता मंदिर, डीएन चौराहा, मेट्रो प्लाजा, बागपत रोड होकर पाँचली गाँव पहुँचेगी। जिसके बाद यह यात्रा मेरठ प्रांत के सभी जिलों में जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story