140 किमी की पैदल यात्रा कर विंध्यधाम पहुंचा बैसवारा समाज
मीरजापुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। कालांतर से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए बैसवारा समाज के लोग चार दिन की पैदल यात्रा कर शनिवार को विंध्यधाम पहुंचे। समाज के 30 लोग 140 किमी लंबी यात्रा कर कोन ब्लाॅक के हरसिंगपुर स्थित गंगा घाट पहुंचे और नाव से विंध्याचल आए। नाव संचालन प्रतिबंधित होने के कारण एडीजी जोन वाराणसी के निर्देश पर थानाध्यक्ष विंध्याचल ने गंगा पार चील्ह से बैसवारा समाज के लोगों को नाव से पार कराया।
बैसवारा समाज के लोग मनौती पूर्ण होने पर लंबी दूरी तय कर विंध्यवासिनी धाम में पैदल आते हैं। उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ सहित अन्य जनपदों से लोग गाजे-बाजे के साथ नाचते, गाते, बड़े बांस में झंडा और हाथों में छोटी-छोटी झंडी लेकर पैदल ही मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए धाम में पहुंचते हैं। शनिवार को बैसवारा समाज के लोग गंगा उस पार चिल्ह थाना के हरसिंगपुर से नाव पर बैठकर गंगा के इस पार विंध्याचल पहुंचे और स्नान कर मां विंध्यवासिनी के मंदिर में दर्शन पूजन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।