हमीरपुर-महोबा लोकसभा सीट पर बसपा समेत नौ प्रत्याशियों की जमानत जब्त

हमीरपुर-महोबा लोकसभा सीट पर बसपा समेत नौ प्रत्याशियों की जमानत जब्त
WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर-महोबा लोकसभा सीट पर बसपा समेत नौ प्रत्याशियों की जमानत जब्त


महोबा, 06 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में हमीरपुर-महोबा संसदीय सीट पर भाजपा और सपा को छोड़कर बसपा सहित नौ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। जमानत मिलने के लिए प्रत्याशियों को कुल पड़े मतों का 1/6 भाग हासिल होने चाहिए, जो कि नहीं मिले हैं। संसदीय सीट पर चौथे स्थान पर नोटा रहा है जिसे निर्दलीय प्रत्याशियों से ज्यादा मत मिले हैं।

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की हमीरपुर-मोहबा-तिंदवारी लोकसभा सीट पर 11 लाख 14 हजार 829 मत पड़े हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य नौ प्रत्याशियों को जमानत बचाने लायक भी मत नहीं हासिल हो सके हैं। यहां जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को 1 लाख 84 हजार वोटों की दरकार थी। इसमें मात्र बसपा के प्रत्याशी निर्देश दीक्षित को ही 94 हजार 696 मत मिले हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर नोटा रहा है जिसे 13 हजार 453 वोट मिले हैं।

हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को मिले कुल मत

अजेंद्र सिंह राजपूत (सपा)- 490683

पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (भाजपा)- 488054

निर्दोष दीक्षित (बसपा)- 94696

अनुपम कुमार त्रिपाठी (शक्ति चेतना पार्टी) - 6407

बृजेश कुमार पाल (राष्ट्रीय उदय पार्टी)- 4527

संजीव कुमार (स्पष्टवादी जन आधार पार्टी) - 2003

धर्मराज (अल हिंद पार्टी)- 1591

सुरेश कुमार (एकलव्य समाज पार्टी) - 2181

भुवनेंद्र नारायण सिंह (निर्दलीय) - 4320

राजेश सिंह (निर्दलीय) - 3607

संतोष कुमार (निर्दलीय) - 3777

नोटा - 13453

पोस्टल बैलट - 1531

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story