बहराइच हिंसा में शामिल 26 और आरोपित भेजे गए जेल, धरपकड़ तेज

WhatsApp Channel Join Now


बहराइच, 18 अक्टूबर (हि. स.)।महराजगंज बाजार में रविवार को हुए संप्रदायिक हिंसा में शामिल 26 और लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इन सभी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में बीती रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव के बाद फायरिंग शुरू कर दी थी। इसमें रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद जमकर हिंसा और आगजनी हुई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर ने बताया कि उप निरीक्षक विनोद सिंह, महेन्द्र सिंह, गोपाल कन्नौजिया, आस मोहम्मद समेत 18 पुलिस कर्मियों की पुलिस टीम ने दोपहर को महराजगंज बाजार निवासी अलताफ पुत्र असलम, अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद, मो. अली पुत्र मो. शफी, दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद, मो. जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद, शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, मो. इमरान पुत्र मो. नसीम,तालिब पुत्र जहिद, नफीस पुत्र रमजान, नौसाद पुत्र आमीन, सलाम बाबू पुत्र मुनऊ, गुलाम यश पुत्र दानिश, अनवार अशरत पुत्र मो. तुफैल, मो. एहशान पुत्र मो. अली,जिशान अदिल पुत्र मो. नसीम, रिजवान पुत्र तलीफ, फुलकान पुत्र लतीफ, इमरान पुत्र लतीफ, शाहजादे पुत्र गुलाम, मो. मौसीन पुत्र मो. नसीम, शहजादे पुत्र मो. शमीम ,समसुद्दीन पुत्र अयुब, इमरान पुत्र अनवर, मेराज पुत्र भग्गन, आमीर पुत्र पीर आमीर और सलमान पुत्र मो. शमीम कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी तेज कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story