बहराइच : मृतक रामगोपाल के परिजन बोले,सरकार की मदद से हम संतुष्ट

WhatsApp Channel Join Now
बहराइच : मृतक रामगोपाल के परिजन बोले,सरकार की मदद से हम संतुष्ट


बहराइच, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में जान गवाने वाले राम गोपाल मिश्रा के परिजनों ने कुछ ही घंटों में अपने बयान बदल लिए हैं। पुलिस कार्यशैली व सरकार से पहले बेहद नाराज चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने कहा कि हम सरकार की मदद से संतुष्ट हैं। इस संबंध में शनिवार को सभी के वीडियो वायरल हुआ है।

पति के हत्यारों का उनके सामने ही एनकाउंटर करने की बात कहने वाली राम गोपाल की पत्नी रोली मिश्रा कह रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनका परिवार मिला था। उन्होंने जो वादा किया था वे सारी सुविधा उपलब्ध कराई है। और हमें न्याय मिल रहा है। पुलिस और प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।

राम गोपाल की मां मुन्नी देवी का कहना है कि सरकार के कार्य से हम खुश हैं। सरकार ने जो कुछ दिया है उससे काफी खुशी है। वहीं, पिता कैलाश नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने जो वादा किया था वो सारी सुविधाएं मिली है। सरकार की कार्यवाही से संतुष्ट हैं। सरकार हमारे साथ है। वहीं भाई का कहना है कि मुख्यमंत्री से दस लाख रुपये, परिवार के सदस्य को नौकरी, आवास और शौचालय की बात की थी, जो हमें मिला है। हम सरकार के कार्य से खुश हैं। बहन प्रीति का कहना है कि सरकार की कार्रवाई से खुश है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story