बहराइच मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही: ब्रजेश पाठक
वाराणसी,15 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बहराइच हिंसा मामले को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो रही है। शरारती और आपराधिक तत्वों की पहचान की जा रही है। जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बहराइच मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका और उनकी लापरवाही की भी जांच हो रही है। वहां स्थिति नियंत्रण में है। पूरे राज्य में सतर्कता बरती जा रही है ताकि फिर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बहराइच हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही दंगा-फसाद है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।