(अपडेट) उप्र के बहराइच सड़क हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत
बहराइच, 5 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फखरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार काे कोहरे के कारण गिट्टी लदे ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति, उनका बेटा और महिला के भाई की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रमानंद कुशवाहा ने घटना के संबंध में बताया कि बाराबंकी से गिट्टी लदा ट्रेलर आ रहा था। कटक चौराहा के पास ट्रेलर अचानक पलट गया। इसकी चपेट में बाइक सवार चार लोग आ गए। हादसे में सभी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एएसपी नगर ने बताया कि मृतकों की पहचान खैरीघाट थाना क्षेत्र के ललुही गांव के करण (32), पत्नी शीनू (28), बेटा विष्णु (ढाई साल) और नानपारा थाना क्षेत्र निवासी साले चंद्र किशोर (35) के रूप में हुई हैं। ये लोग बाइक से बाराबंकी किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा था। आगे एक बस आ रही थी, उसने देखकर पहले बाए काटा फिर दाए, इस दौरान गड्ढे में टायर आने की वजह से ट्रेलर पलट गया। इसकी चपेट में आकर बाइक सवाराें की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने मृतकाें के परिवार को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

