फसल की रखवाली करने गए दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला किया
बहराइच, 06 अक्टूबर हि.स.)। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चफरिया नयापुरवा गांव में रविवार को मदरसा से खेत की ओर जा रहे साइकिल सवार दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। दोनों बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चफ़रिया के नया पुरवा गांव में मदरसा से खेत जा रहे दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों के हाका लगाने पर तेंदुआ बालकों को छोड़कर गन्ने के खेत की ओर भाग गया। घायल बच्चों में सादाब (12) निवासी नया पुरवा चफ़रिया व अयान पुत्र यूनुस निवासी मदनिया बड़खडिया हैं, जिन्हें पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया। इसके बाद उन्हें सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया है।
ग्राम प्रधान चफरिया अजीज अहमद ने बताया कि सुजौली रेंज के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तेंदुए के हमले बढ़ते जा रहे हैं। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।