बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चित्रकूट पहुंचकर जगद्गुरू रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद
चित्रकूट,23 जुलाई (हि.स.)। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने शिष्यों को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद देने के बाद मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे हैं। वह यहां पर अपने गुरु जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात की । लगभग 30 मिनट तक गुरु के चरणों में बैठकर आशीर्वाद लिया है। जगदगुरु ने उनके सिर पर हाथ फेर स्नेहिल आशीर्वाद दिया।
तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन बागेश्वर धाम में शिष्यों की भीड़ लगी थी। इसी के चलते पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चित्रकूट नहीं आ पाए। मंगलवार को उन्होंने अपने गुरु का चित्रकूट में आकर पूजन किया है। उनसे आशीर्वाद लिया है। जगद्गुरु ने उन्हें आशीर्वाद देकर धर्म प्रचार करने का उपदेश दिया है।
उन्होंने कहा है कि जितना सनातन धर्म का तुम प्रचार करोगे उतना ही अच्छा रहेगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का चित्रकूट आना यह पहली बार नहीं है। वह अक्सर अपने गुरु जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात करने चित्रकूट आते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का लगाव चित्रकूट से बहुत पहले से रहा है। वह जगद्गुरु रामभद्राचार्य की सेवा पहले चित्रकूट में ही किया करते थे।
हिन्दुस्थान समाचार /रतन
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।