बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का हल्ला बोल

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का हल्ला बोल
WhatsApp Channel Join Now
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का हल्ला बोल


बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का हल्ला बोल


बरेली, 30 नवम्बर(हि.स.) । गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों की वजह से कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। केंद्र सरकार मंहगाई को रोकने में विफल हो चुकी है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी इकट्ठे हुए और यहां से जुलूस के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए गांधी उद्यान पहुंचे। जहां पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान जनता से वादा किया। उनकी सरकार जनता को 450 रुपए में रसोई गैस दिलवाने का वादा किया था।सिलेंडर उपलब्ध कराई गई। लेकिन जिन राज्यों में भी भाजपा की सरकार है वहां पर आज के समय में रसोई गैस सिलेंडर एक हज़ार में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य में सरकार है लेकिन जनता को मंहगाई की मार झेलनी पड़ी रही है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ के बी त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी है और झूठ व जुमेलबाजी में नंबर वन हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, इलियास अंसारी, दिनेश दादा, मोहम्मद जकी,जिया खान, हेमेंद्र शर्मा समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story