अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत


बदायूं,07 दिसम्बर(हि. स)। बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में बुधवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

हादसा मूसाझाग थाना क्षेत्र के वरसुनिया गांव के पास का है। यहां कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव मिठौली मिर्जापुर के रहने वाले बाइक सवार हरीश अपने बच्चों को साढू के यहां छोड़ने गया था। बच्चों को छोड़कर हरीश घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बुधवार रात में वरसुनिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें हरीश गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिवार वालों को सूचना दी। गुरुवार सुबह परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे तब पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर। पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हरीश की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है।

हिंदुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story