पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
WhatsApp Channel Join Now
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला


लखनऊ, 09 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर जातिगत टिप्पणी करने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद रामचन्द्र प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हजरतगंज चैराहे पर राहुल गांधी का पुतला जलाया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामचन्द्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं का लगातार यह एंजेण्डा रहा है कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान किया जा सके। श्री प्रधान ने कहा कि कांग्रेस के इसी एजेण्डे का परिणाम है कि उसके नेता राहुल गांधी लगातार नरेन्द्र मोदी के संदर्भ में अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पिछड़े वर्ग से आने वाले नरेन्द्र मोदी का बैठना अच्छा नहीं लगता।

श्री प्रधान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सबका-साथ, सबका-विकास और सबका-विश्वास के मंत्र पर कार्य करते हुए पिछड़ो, दलितों, शोषित, वंचित वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story