बच्चों के मन से निकाला 'पुलिस अंकल' का खौफयोगी सरकार में नन्हे मुन्ने छोटे बच्चों के मन से निकला पुलिस का भय, निडर होकर कोतवाली पहुंच रहे बच्चे
- योगी सरकार में नन्हे-मुन्ने बच्चे निडर होकर पहुंच रहे कोतवाली
हरदोई, 31 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूल नहीं जाओगे तो पुलिस पकड़कर ले जाएगी, खाना नहीं खाओगे तो पुलिस पकड़ लेगी, होमवर्क नहीं किया तो पुलिस पकड़ लेगी। यही नहीं अगर रात को बच्चा सोता नहीं है तब भी उसे यह कहकर डराया जाता है कि जल्दी सो जाओ नहीं तो पुलिस आ जाएगी। अभिभावकों के मुंह से बार-बार इस तरह की बातें सुनकर बच्चों के दिमाग में यह बात बैठ जाती है कि पुलिस तो होती ही बुरी है। ऐसे में जब कभी बच्चा किसी तरह के क्राइम का शिकार हो रहा होता है या वह किसी अपराध को होते हुए देखता है तो वह यह सोचकर अपना मुंह खोलने से डरता है कि कहीं पुलिस उलटा उसे ही न पकड़ लें। बच्चों के दिमाग से पुलिस का यह डर निकालने के लिए पिहानी पुलिस ने अपनी कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कोतवाल सुनील दत्त कौल बच्चों के मन से पुलिस का भय निकाल रहे हैं।
कोतवाली में मंगलवार को कोतवाल सुनील दत्त कौल ने कहा कि हमारी आने वाली जेनरेशन (पीढ़ी) को यह बताना जरूरी है कि पुलिस उनकी दुश्मन नहीं, बल्कि दोस्त है। बच्चों को यह भी पता होना चाहिए कि पुलिस उनकी सोसायटी का अहम हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे मासूम होते हैं। इसलिए आपराधिक किस्म का व्यक्ति आसानी से उन्हें अपना निशाना बना लेते हैं। इसलिए इस मुहिम को ‘पुलिस अंकल’ का नाम दिया गया है। उन्होंने इस मुहिम को पुलिस के लिए ऐतिहासिक पल बताया।
कोतवाल ने गुड टच और बेड टच के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। यह भी बताया कि अगर वे अपने आसपास कहीं पर भी क्राइम होता देखें तो वे इसकी जानकारी तुंरत अपने अभिभावकों और टीचर के अलावा पुलिस अंकल को दें।
इस मौके पर अप निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी, उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, उप निरीक्षक मनोज कुमार, पवन सिंह, संदीप कुमार, ओमवीर राहुल तोमर, नितिन तोमर, मनुज चौहान, मोहित कुमार, सुरेंद्र अभिषेक त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अम्बरीष
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।