शहरी सीएचसी सारनाथ पर स्टाफ नर्स का सिजेरियन प्रसव, जच्चा बच्चा स्वस्थ

WhatsApp Channel Join Now
शहरी सीएचसी सारनाथ पर स्टाफ नर्स का सिजेरियन प्रसव, जच्चा बच्चा स्वस्थ


वाराणसी,12 जुलाई (हि.स.)। जिले के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारनाथ में गुरुवार को सीएचसी पर ही तैनात स्टाफ नर्स का सफलतापूर्वक सिजेरियन प्रसव हुआ। आपरेशन के बाद जच्चा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि स्टाफ नर्स कुमुद कुमारी (33) शहरी सीएचसी सारनाथ पर तैनात हैं। आज शुक्रवार सुबह अचानक पेट दर्द बढ़ने पर उन्हें सीएचसी पर ही भर्ती किया गया। संपूर्ण जांच की गई, इसके बाद उनका सफलतापूर्वक प्रसव किया गया। प्रसव करने वाली टीम में ऐनेस्थेसिस्ट डॉ किरण जायसवाल, डॉ भरत भूषण शुक्ला, पीडियाट्रिशियन डॉ केसी बरनवाल और स्टाफ नर्स प्रीति शामिल रहीं। सीएमओ ने बताया कि अब तक शहरी सीएचसी सारनाथ में कुल 92 प्रसव हो चुके हैं, जिसमें 50 सिजेरियन और 42 सामान्य प्रसव शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story