जौनपुर से बाबूसिंह कुशवाहा ने किया नामांकन
जौनपुर, 03 मई (हि.स.)। जौनपुर लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया। इस बीच समर्थकों से और पुलिस की नोकझोंक हो गई। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा ने जौनपुर लोकसभा से जिलाधिकारी के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया किया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिले का विकास करना है, अधूरे पड़े मेडिकल कॉलेज को पूरा करना है जो लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने बाहरी प्रत्याशी होने पर बोला कि जौनपुर मेरे लिए नया नहीं है । बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनता का समर्थन मुझे मिल रहा है। बाबू सिंह कुशवाहा मायावती सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हालांकि एक घाेटाले के मामले में वे लंबे समय तक जेल में रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रवीन्द्र कुमार
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।