अपने गौना में बाबा विश्वनाथ काठियावाड़ी खादी के वस्त्र धारण करेंगे, गौरा के लिए कांजीवरम साड़ी

अपने गौना में बाबा विश्वनाथ काठियावाड़ी खादी के वस्त्र धारण करेंगे, गौरा के लिए कांजीवरम साड़ी
WhatsApp Channel Join Now
अपने गौना में बाबा विश्वनाथ काठियावाड़ी खादी के वस्त्र धारण करेंगे, गौरा के लिए कांजीवरम साड़ी


वाराणसी, 16 मार्च (हि.स.)। रंगभरी एकादशी (20 मार्च) को अपने गौना बारात में बाबा काशी विश्वनाथ काठियावाड़ी खादी के वस्त्र धारण करेंगे। माता गौरा कांजीवरम साड़ी पहनेंगी। टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर होने वाले गौना बारात के दौरान बाबा विश्वनाथ और मां गौरा की चल रजत प्रतिमा को ये परिधान धारण कराए जाएंगे। माता गौरा के लिए कांजीवरम साड़ी खासकर भेंट की गई है।

महंत परिवार के पं. वाचस्पति तिवारी ने शनिवार को बताया कि अहमदाबाद (सौराष्ट्र) की निवासी कंचन बुच ने देश के कल्याण की कामना से काशी में माता गौरा के गौना के मौके पर होने वाली हल्दी एवं विदाई की रस्म के लिए जोड़ा शनिवार को ही अपनी पुत्री के हाथों महंत आवास भिजवा दिया। वहीं, दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मंडल के महामंत्री पं. जगजीतन पाण्डेय ने विशेष तौर पर कांजीवरम साड़ी भेंट की है।

शिवांजलि के संयोजक संजीव रत्न मिश्र ने बताया कि काठियावाड़ से आए बाबा के परिधान को वाराणसी के कारीगर विनोदलाल सजा रहे हैं। गौना के लिए महंत आवास पर होने वाले कर्मकांड के दौरान बाबा और गौरा की चल प्रतिमाओं को यहीं जोड़ा धारण कराया जाएगा।

-गौरा की हल्दी से शुरू होगा अनुष्ठान

माता गौरा की हल्दी 18 मार्च को आरंभ होगी। रंगभरी एकादशी पर काशीपुराधीश्वर संग माता गौरा के गौना के पारंपरिक आयोजन से पूर्व गौरा को महंत आवास पर हल्दी लगाई जाएगी। हल्दी का आयोजन सायंकाल 6:45 बजे आरंभ होगा। 19 मार्च को गौना बारात का आगमन महंत आवास पर होगा। 20 मार्च को गौरा के गौने का लोकाचार होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story