बाबा साहेब का संविधान हर नागरिक की आजादी का आधार : अनूप गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहेब का संविधान हर नागरिक की आजादी का आधार : अनूप गुप्ता


कानपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। बाबा साहब ने भारत को ऐसा संविधान दिया जो सामान्य स्वतंत्रता और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने संविधान के द्वारा सुनिश्चित किया कि भारत के हर नागरिक को उसका मौलिक अधिकार मिले और कानून के समक्ष सभी समान हों। यह बातें शनिवार को कानपुर भाजपा प्रदेश महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी एमएलसी अनूप गुप्ता ने कही।

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश के महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता और जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कंपनी बाग चौराहे स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। दोनों नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर अंबेडकर के योगदान और उनके संघर्षों को याद किया।

एमएलसी ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई और समाज के कमजोर वर्गों को न्याय, समानता और अधिकार दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। उनके विचार आज भी समाज को एकजुटता, संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक समरसता की दिशा में प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story