मझवार समाज ने मनायी बाबा साहेब की जयंती

WhatsApp Channel Join Now
मझवार समाज ने मनायी बाबा साहेब की जयंती


गोरखपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर की जयन्ती पर मझवार समिति जनपद गोरखपुर की टीम ने सजातीय बन्धुओं के साथ अम्बेडकर चौक दीवानी कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन वन्दन किया। इस अवसर पर उपस्थित मझवार समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम चन्द मझवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम्बेडकर सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। उनका सम्पूर्ण जीवन भेद-भाव रहित समाज की स्थापना के लिए रहा। उन्होंने शोषित वंचित वर्ग के सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षित और संगठित होने पर विशेष बल दिया था। समिति के जिलाध्यक्ष अनुराग मझवार और जिला महामन्त्री के०एम० मझवार ने कहा कि बाबा साहेब युगों-युगों तक अनुसूचित समाज के भगवान के रूप में पूजे जाते रहेंगे। इस अवसर पर अनुराग मझवार, उमाशंकर मझवार, दीपचन्द मझवार, के एम मझवार, अभिमन्यु मझवार, शिवशंकर मझवार, डॉ. अमित मझवार, इं ज्योतिरंजन मझवार, ज्ञान प्रकाश मझवार, अशोक मझवार, सिंहासन मझवार, इं अरविन्द मझवार, ध्रुव मझवार, सुनील कुमार मझवार आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story